*Representational image

नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया 16.7 करोड़ रुपये से रांची-रड़गांव-जमशेदपुर-महुलिया (एन0एच0 33) के तहत नामकुम-जमशेदपुर-महुलिया (139 किमी से 277.5 किमी) पथ की मरम्मती का कार्य करायेगा। जबकि इस पथ में उभरे गड्ढे को भरकर पथ को बरसात में यातायात योग्य सुगम बनाने के लिए एनएचएआइ द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

बतातंे चले कि नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा रांची-रड़गांव-जमशेदपुर-महुलिया (एन0एच0 33) के तहत नामकुम-जमशेदपुर-महुलिया (139 किमी से 277.5 किमी) पथ की मरम्मति के लिए 16.7 करोड़ रुपये की नवीन निविदा आमंत्रित की गयी है। इसमें जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के तहत आनेवाले 244 किमी से 249.60 किमी पथ में मजबूतीकरण के साथ नाली निर्माण का भी प्रवाधान है। 

दूसरी ओर एनएच-32 आदरडीह-चांडिल 20.8 किमी पथांश को एनएचएआइ दुर्गापूर परियोजना कार्यान्वयन इकाई को फरवरी 2016 में ही हस्तांतरित किया जा चुका है। इसकी मरम्मति भी एनएचएआइ द्वारा किया जाना है। अगले सात दिनों में इसकी मरम्मति का काम शुरू होने की संभावना है।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read