<p>एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आज 'समर कार्निवल 2018' की शुरुआत हुई  | आज मदर्स डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज की शाम मां के नाम थी ।कार्यक्रम के शुरुआत में पाजेब…

एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आज 'समर कार्निवल 2018' की शुरुआत हुई  | आज मदर्स डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज की शाम मां के नाम थी ।कार्यक्रम के शुरुआत में पाजेब ग्रुप के द्वारा वेलकम डांस किया गया और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए मां और बेटी गीत पर नृत्य का मंचन किया गया। इसके अतिरिक्त मम्मी-डैडी,गंगा, मैं जहां रहूं,गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी के द्वारा मां पर आधारित नाटक 'जोड़- मुट्ठी भर दर्द' का मंचन किया गया ।इसका लेखन और निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया। इसके अतिरिक्त स्टर्लिंग मॉडलिंग ग्रुप के द्वारा फैशन शो का भी आयोजन किया गया ।इसमें मम्मी अपने बेटे और बेटियों के साथ रैंप पर 'मेरी मां प्यारी मां मम्मा' गीत की धुन पर कैटवाक करती नजर आई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए बेस्ट मम्मी का चयन हुआ। *बेस्ट मदर का खिताब जसविंदर कौर को मिला जबकि दूसरे स्थान पर प्रियंका रही और तीसरा स्थान ऋतु को मिला*।सबसे बुजुर्ग मदर वीना श्रीवास्तव को विशेष पुरस्कार मिला ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। आज के इस कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव, पाजेब के निदेशक दीपक सिन्हा, राजीव सिन्हा, सुमित ,धीरज ,संतोष, रिंकू आदि मौजूद थे।


Photo by: Ratan Lal