<p>राजधानी रांची के कांके में 18 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित अत्याधुनिक स्लाटर हाउस शुरू होने के पहले ही बारिस और हवा के झोंकें की भेंट चढ़ गया। जिससे इस स्लाटर हाउस की घटिया निर्माण…

राजधानी रांची के कांके में 18 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित अत्याधुनिक स्लाटर हाउस शुरू होने के पहले ही बारिस और हवा के झोंकें की भेंट चढ़ गया। जिससे इस स्लाटर हाउस की घटिया निर्माण की पोल खुल गई। स्लाटर हाउस की चहारदीवारी गिर गई है और छत पर दिया गया टीना का सीड भी उड़ गया है। छह मई को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त ने स्लाटर हाउस का विधिवत उद्घाटन किया था। लेकिन अब तक यहां काम शुरू नहीं हो पाया है। 

बता दें कि पांच एकड़ में बना झारखंड का यह पहला आधिकारिक स्लाटर हाउस है। जो 18 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस स्लाटर हाउस में एक दिन में 500 बकरे काटे जा सकेंगे। जहां मीट कटिंग कर कूलर वन से मीट को विक्रेताओं के दुकान पर डिलीवरी की जाएगी। 


Photo by: Ratan Lal